रेलखंड में बदहाली को लेकर धरना

पूर्व मध्य रेलवे के किउल-गया रेलखंड में बदहाल नागरिक सुबिधाओ एबम परिचालन दुरुस्त करने कि मांग को लेकर जिला सामाजिक न्याय एकता मंच के प्रदेश महासचिव प्रो.राजेंद्र यादव ने एक दिवसीय अनशन पर बैठे हुए है .प्रो.राजेंद्र यादव का कहना है कि वह किउल-गया रेलखंड कि बदहाली को लेकर डी.आर.एम.से लेकर रेलमंत्रालय तक कई बार  पत्राचार किया.लेकिन इस रेलखंड में नागरिक सुबिधाओ पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.लोगो ने कई बार रेलखंड को जाम भी किया .रेलवे के अधिकारियो द्वारा हार बार यही आश्वासन मिला कि व्यबस्था को सुधार दिया जायेगा.हकीकत यह है कि यह रेलखंड भारत कि सबसे बदहाल रेलखंड बनकर रह गयी है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा