विधायक हमले मामले में कैन बम का डब्बा बरामद

25 अगस्त को हुए विधायक रंधीर कुमार सोनी को अपने गाँव मुरारपुर जाने के क्रम में टाटी पूल के पास हुए बारूदी हमले में पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार किया है .पूछताछ के निशानदेही पर घटनास्थल के पास से जमीन गाड़े गये एक कैन बम का डब्बा तथा बायर बरामद किया किया है.इस सम्बन्ध में शेखपुरा इंस्पेक्टर ने बताया कि विधायक पर हमले करने के लिए तीन कैन बम लगाये गये थे .जिसमे एक कैन बम को टेस्टिंग के लिए नवादा जिले के पकरीवरमा के थाल्पोस गाँव में किया गया तथा दो कैन बम को टाटी पूल के पास लगाया था.जिसमे एक कैन बम डीफयूज हो गया था और एक कैन बम को ब्लास्टिग  किया गया था .जिसमे विधायक बाल-बाल बच गये .इस घटना में कुख्यात अशोक महतो गिरोह के चार लोगो को गिरफ्तार पूछताछ किया गया था और उसी के निशानदेही पर  डीफयूज  कैन बम को घटनास्थल के पास से बरामद किया गया है .फिलहाल अनुसन्धान चल रही है . 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा