तालाब में डूबने से स्कूली छात्र कि मौत

शेखपुरा  जिले के राजोपुर गाँव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से एक स्कूली छात्र कि मौत हो गयी है .बताया जा रहा है कि तीज पर्व में स्थापित गणेश कि मूर्ति को विसर्जन करने के लिए आज सुबह शेखपुरा -बरबीघा मार्ग पर स्थित राजोपुर गाँव के कुछ बच्चे बगल के तालाब के गये थे .तभी दो बच्चे डूबने लगे .बच्चो को डूबता देख ग्रामीणों ने तालाब से एक को निकल लिया .जबकि दूसरा बच्चा डूब गया .जिससे उसकी मौत हो गयी .मृतक छात्र का नाम मिथलेश कुमार है और वह मालदह हाई स्कूल के आठ्बी कक्षा का छात्र बताया जाता है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा