भारत बंद

एफ.डी.आई.एबम मूल्य वृद्धि के खिलाफ NDA द्वारा बुलाये गये भारत बंद के दौरान आज NDA कार्यकर्ताओ ने शेखपुरा स्टेशन पर किउल-गया सवारी गाड़ी को रोक दिया है .आज सुबह ज्योही 6 बजे के करीब यह सवारी गाड़ी शेखपुरा स्टेशन पहुंची त्योही भाजपा एबम जे.डी.यू के कार्यकर्ताओ ने ट्रेन कि इंजन पर सवार हो गये तथा ड्राइवर को इंजन से बाहर निकल दिया तथा कई कार्यकर्ता इंजन के आगे रेल पटरी पर खड़े होकर हंगामा तथा नारेबाजी करने लगे .इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .रात से इस ट्रेन के इंतज़ार में लोग किउल में रुके हुए थे और जब ये ट्रेन शेखपुरा पहुंची तो NDA कार्यकता ने इसे रोक कर यात्रियों को परेशानी को और भी बड़ा दिया .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा