पुण्यतिथि

शेखपुरा जिले के प्रसिद्ध स्वंत्रता सेनानी सुरमा सिंह कि 19 वीं.पुण्यतिथि उच्च विद्यालय बरबीघा में मनाई गयी .इस अबसर समारोह में भाग लेने के लिए पूर्व जस्टिस राजेंद्र प्रसाद ने सुरमा सिंह के त्याग और देशप्रेम तथा आजादी के सच्चे सपूत को याद कार उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.सुरमा सिंह बरबीघा के मौर गाँव के रहने वाले थे .बीस वर्ष की आयु में ही स्वंत्रता आन्दोलन में जुड़ गये थे और वह आजादी के इतने दीवाने हो गये थे की वह घर-द्वार के साथ-साथ परिवार को भी छोड़ कर आजादी की जंग में जुटे रहे और कई बार जेल भी गये .यह तक की अंग्रेजो ने उनके घरो को ध्वस्त कर दिया था. वाबजूद वह अडिग रहे .

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा