मेसेज लूटेरा

गुप्त सूचना के आधार पर शेखपुरा पुलिस ने दुसरे के मोबाइल पर झूठे इनामी एस.एम.एस.भेज कर रूपया ऐठने वाला गिरोह का पर्दाफाश किया .पुलिस ने इस सम्बन्ध में दो लोगो को रंगे हाथ गिरफ्तार भी किया है .पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक दुसरे लोगो के मोबाइल पर लौटरी का इनाम जीतने का  एस.एम.एस.भेज कर उसे रजिस्ट्रेशन के नाम कुछ राशि अपने अकाउंट पर मंगवाता था और इस तरह ठगी का एक बड़ा नेटवर्क खड़ा कर रखा था .शेखपुरा पुलिस को इन ठगों के बारे में गुप्त सुचना प्राप्त हुई और इन दोनों युवको को बरबीघा इलाके में छापामार कर ए.टी.एम.से पैसा निकलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है .गिरफ्तार युवक विनीत कुमार काशीचक -नवादा तथा संजय प्रसाद पांची -शेखपुरा बताया जाता है .फिलहाल गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा