उपविकास आयुक्त एबम खनन अधिकारी पर मामला दर्ज

शेखपुरा के उपविकास आयुक्त एबम खनन अधिकारी पर भयादोहन कर ट्रांसपोटरो से रिश्वत मांगे जाने का एक मामला व्यबहार न्यायलय के आदेश पर शेखपुरा थाना में र्ज हुआ है .आरोप लगाने वाले  ट्रांसपोटर ने आरोप लगाया है कि खनन टास्क फ़ोर्स के अध्यक्ष के रूप में उप विकास आयुक्त तथा खनन अधिकारी पत्थर से लदे ट्रक को पकड़ते है और मोटी रिश्वत कि मांग करते है .अगर राशी मिल जाती है तो गाड़ी को रास्ते से छोड़ दिया जाता है .जो  ट्रांसपोटर मनमाफिक नजराना नहीं देते है .उनके गाड़ी के ऊपर मुक़दमा कर दिया जाता है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा