गिरफ्तार

शेखपुरा जिले के अरियरी थाना के बेलछी गावं में भूमि बिबाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट तथा गोलीबारी हुई है | इस घटना में एक ब्यक्ति को गोली लगी है जबकि आठ लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है |घटना की जानकारी मिलते ही अरियरी थाना पुलिस घटना स्थल बेलछी गावं पहुच कर दोनों गुटों के बीच चल रहे हिंसक झड़प को रोक सकी |इस घटना के बाद पुलिस ने छापामार कर एक देशी कट्टा पांच जिन्दा कारतूस समेत 10 लोगो को गिरफ्तार  कर जेल भेज  दिया है |  घटना के बारे में एस .पी. बाबुराम ने बताया  की दोनों गुटों के लोग बेलछी गावं के रहने बाले  है तथा एक पुराने जमीन बिबाद में दोनों गुटों में हिंषक झड़प हो गयी थी .इस घटना में एक व्यक्ति को गोली गोली लगी है .जिसे बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा