सर्वे

बिहार में जमीनों के सर्वे का काम शुरू हो गया है .जिसमे सबसे पहले शेखपुरा जिले से सर्वे ऑफ़ सेटलमेंट का कार्य प्रारंभ किया गया है .इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आज शेखपुरा के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शेखपुरा जिले को राज्य में सबसे पहले रैयतो कि जमीन सर्वे के लिए चुना गया है .जिसके लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है .उन्होंने बताया कि जमीनों का एरियल सर्वे का कार्य कर लिया गया है और उसका नक्शा शीघ्र ही प्राप्त हो जायेगा और नक्शा आते ही जमीनों के प्लाट पर जाकर आकडा तैयार किया जायेगा .उन्होंने बताया कि इसके लिए सबसे पहले रैयतो को जमीनों के बारे में पूर्ण आकडा दर्शाते हुए स्वघोषणा पत्र खुद भर कर देना होगा .जिसमे जमीनों का खता-खसरा और डिसमिल भर कर देना होगा .उसके बाद उसी घोषणा कि पत्र के आधार पर अधिकारियो द्वारा गाँव में कैम्प लगाकर उसकी जाँच होगी.उसके बाद जो आकडा तैयार होगा .उसे कम्प्यूटरीकृत कर जमीन का पंजी तैयार किया जायेगा .उन्होंने बताया कि शेखपुरा जिले में एक लाख पच्चीस हजार रैयत है .जिसमे से मात्र 3% रैयतो ने ही अभी तक अपना जमीनों का स्वघोषणा पत्र जमा किया है .जबकि यह सभी रैयतो के लिए अनिवार्य है .अन्यथा सर्वे हो जाने के बाद रैयत परेशानी में पड़ सकते है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा