राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में घोटाला

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा में स्मार्ट कार्ड के सहारे गर्भाशय निकाले जाने का मामला के बाद अब बेबजह एपेनडिस्क निकाले जाने का मामला भी शेखपुरा जिले में गूंजने लगा है .बताया जा रहा है कि बी.पी.एल.स्मार्ट कार्ड कि राशी हडपने कि नियत से बिभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना वाले अस्पतालों के द्वारा झूठे आकडे पेश कर राशी निकल ली गयी .इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शेखपुरा के जिलाधिकारी ने चार डाक्टरों कि एक टीम बनाकर जाँच करने के निर्देश दिया है .जिलाधिकारी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक साल के अन्दर शेखपुरा जिले के बिभिन्न निजी क्लीनिको में लगभग तेरह सौ महिलाओ के  गर्भाशय के ओपरेशन कि सुचना मिली है .जबकि शेखपुरा के सदर अस्पताल में भी स्मार्ट कार्ड तथा नि:शुल्क ओपरेशन कि सुबिधा है .वहां  गर्भाशय ओपरेशन के मरीज नहीं आ रहे है .जिलाधिकारी ने जाँच दल को सख्त निर्देश दिया है कि वह उन व्यक्तियों के दुबारा जाँच करे. जिनके गर्भाशय का ओपरेशन हुआ है और गलत आकडा मिलने पर उसके खिलाफ सख्त करवाई कि जाएगी .

टिप्पणियाँ

  1. डी के ऑफिस का ओपरेटर का भी किया जाना चाहिए जाँच ओपेरेटरो की मिली भगत हो होती है नाम का सुधि करण

    जवाब देंहटाएं
  2. डी के ऑफिस का ओपरेटर का भी किया जाना चाहिए जाँच ओपेरेटरो की मिली भगत हो होती है नाम का सुधि करण

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा