फोन सर्विलांस पर, संपत्ति की होगी जांच
डीजीपी अभयानंद ने शेखपुरा के पूर्व एसपी अनसुईया रणसिंह साहू के बॉडीगॉर्ड को फोन कर खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए कसार थाने में बतौर थानाप्रभारी पदस्थापित कराने की मांग की. उक्त बॉडीगॉर्ड ने इसके एवज में पांच लाख रुपये एसपी के नाम पर मांगे. उक्त एसपी के कथित रूप से पत्थर माफिया संजय साह के साथ सांठ-गांठ का पूर्व से आरोप रहा है. 2006 बैच के एसपी से पुलिस मुख्यालय ने स्पष्टीकरण मांगा है. फिलहाल एस.पी.पुलिस मुख्यालय पटना में प्रतीक्षा सूचि में है .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें