जेडीयू नेता ने बिधुत एस डी ओ को दिया जान से मारने की धमकी

सैयां भये कोतवाल तो अब डर काहे का....शायद ही यह कहानी चरितार्थ हो.लेकिन शेखपुरा जिले में अब सुशासन राज्य में धमकियों का दौर शुरू हो गया .पहले ३ सितम्बर को मोबाइल पर शेखपुरा रेलवे स्टेशन प्रबंधक को जान से मारने कि धमकी मिली थी और अब बिद्धुत बिभाग के सहायक अभियंता को जान से मारने कि धमकी मिल रही है .बताया जाता है कि शेखपुरा बिद्धुत अभियंता मोख्तार आलम को कल एक  जेडीयू  सेवा दल जिलाध्यक्ष उमेश पटेल ने फोन करके कहा कि बिजली क्यों नहीं है .तुम अभी बिजली दो.तब सहायक अभियंता ने कहा कि रोटेशन के हिसाब से बिजली मिल रहा है .जब बरबीघा का आएगा तब बिजली मिल जायेगा .जब  जेडीयू नेता ने अपनी बात अनदेखा करते हुए देख उसने सहायक अभियंता को बिजली नहीं दोंगे तो जान से मार देंगे.इस धमकी से पूरे बिभाग में दहशत फ़ैल गया है .इधर बिजली सहायक अभियंता ने जान -माल कि सुरक्षा के लिए नगर थाना में मामला दर्ज करवाया और जिले के वरीय अधिकारियो से गुहार लगे है .वही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उक्त धमकी देने वाले जेडीयू नेता के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है .इस घटना के बाद से जेडीयू नेता फरार है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा