फर्जीवाडा मामले स्टेट बैंक बरबीघा के लेखापाल को गिरफ्तार

शेखपुरा पुलिस ने फर्जीवाडा कर दुसरे के बैंक खाते से रुपैया निकलने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए स्टेट बैंक बरबीघा के लेखापाल को गिरफ्तार किया है .बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लेखापाल अलख निरंजन कि मिली -भगत से फर्जी हस्ताक्षर बनाकर दुसरे के खाते से रुपैया निकलने का धंधा चल रहा था.इसी फर्जीवाड़े कि शिकायत जब शाखा प्रबंधक से कि तो उसने बरबीघा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करा दी.पुलिस पहले ही इस मामले में दो युवक मिथलेश कुमार एबम पिंटू सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है .पूछताछ के बाद इन युवको ने स्वीकार किया था कि दुसरे के खाते का फर्जी बैंक पासबुक तथा चेकबुक निर्गत करने में स्टेट बैंक बरबीघा के लेखापाल अलख निरंजन मददगार बनता था और उसकी मदद से यह फर्जीवाडा होता था .पुलिस ने लेखापाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा यह पता करने में जुटी है कि बैंक का और कौन-कौन कर्मी इस फर्जीवाड़े में संलिप्त है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा