सिविल सर्जन के खिलाफ डाक्टरों ने खोला मौर्चा

शेखपुरा जिले के स्वास्थ्यकर्मी एबम चिकित्सको ने सिविल सर्जन के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है .आन्दोलनकारी चिकित्सको एबम स्वस्थ्य्कर्मियो का कहना है कि सिविल सर्जन प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियो से जबरन नजराना कि मांग करते है और नहीं देने पर वह या वेतन रोक देते है या फिर दुसरे जगह पर स्थानांतरण करने कि धमकी देते है .हालाँकि इस सब बातो से इनकार करते हुए सिविल सर्जन कहते है कि लगातार निरिक्षण के दौरान फरार डाक्टरों पर करवाई हो रही है .इसलिए सारे डाक्टर गोलबंद होकर पैसे मांगने कि आरोप लगा रहे है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा