विजेंद्र मुखिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी विजय यादव गिरफ्तार

शेखपुरा के चर्चित पहाड़ माफिया विजेंद्र मुखिया हत्याकांड में पुलिस ने आज नाटकीय ढंग से मुख्य आरोपी विजय यादव उर्फ़ बूटगेहुमा को महादेव नगर से गिरफ्तार किया है .विजेंद्र मुखिया की हत्या 13 .02 .2010  को हुई थी .जिसमे मुखिया के परिजनों ने शेखपुरा के महादेवनगर के पत्थर व्यबसाई विजय यादव  उर्फ़ बूटगेहुमा सहित चार लोगो को आरोपी बनाया गया था .बाद में एस.पी. ने अनुसंधान के दौरान  विजय यादव उर्फ़ बूटगेहुमा के नाम हटा कर अन्य  के खिलाफ अनुसन्धान जारी रखने का निर्देश दिया था .पुलिस के इस करवाई के खिलाफ मुखिया के परिजनों ने मुख्यमंत्री एबम डी.जी.पी.से न्याय एबम अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गुहार लगे थी .लगभग तीन वर्ष बाद आई.जी.ने एक बार फिर से मुखिया हत्या कांड की फाइल को खोलते हुए हत्या में संलिप्त  विजय यादव उर्फ़ बूटगेहुमा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया .इसी आदेश के तहत शेखपुरा पुलिस ने आज विजय यादव उर्फ़ बूटगेहुमा को गिरफ्तार कर पहाड़ माफियाओ में सनसनी पैदा कर दी है . 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा