महिला होमगार्ड पति कि हत्या

शेखपुरा में मोटर सायकिल सवार अपराधियों ने एक महिला होमगार्ड के पति कि तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है .बताया जाता है कि मोतिहारी में पदस्थापित महिला होमगार्ड अपने पति के साथ शेखपुरा जिले के मिशन चौक के समीप फल खरीद रही थी तभी मोटर सायकिल पर सवार दो अपराधियों आ धमके और तेजधार औजार हसुली से महिला होमगार्ड पति साधू पासवान कि हत्या कर दी .मृतक शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के ओनामा गाँव के रहने वाले बताये जाता है .मृतक कि पत्नी महिला होमगार्ड ने अपराधियों कि पहचान करते हुए बताई कि अपराधी गाँव के ही रहने वाले है .सामने आते ही उसकी पहचान कर ली जाएगी .घटना कि जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी मिशन चौक पर पहुँच कर हंगामा करने लगे तथा अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर दिया .इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा छापामारी शुरू कर दी गयी है .पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है . 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा