पहाड़ी भूखंडो में छापामारी

शेखपुरा जिले के पहाड़ी भूखंडो में चल रहे अबैध उत्खन्न को रोकने के लिए एस.पी.ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कार आधा दर्जन ट्रक ,बिस्फोटक में इस्तेमाल होने वाले सामग्री के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया है .बताया जा रहा है कि शेखपुरा जिले के बाजितपुर ,चक्न्द्रा ,पचना तथा चांदी वृदावन पहाड़ी में बड़े पैमाने पर अबैध उत्खन्न किये जाने कि सूचना पर एस.पी.बाबु राम को मिली थी .जिसके बाद एस.पी.ने खुद अपने अंगरक्षकों के साथ बाजितपुर पहाड़ी में छापेमारी के लिए जा धमके .इनकी सुचना जब अन्य अधिकारियो को मिली तो वह भी वहां पहुँच कार छापामारी शुरू कर दी.इस संयुक्त छापामारी में पुलिस ने अबैध पहाड़ी भूखंडो से 6 ट्रक ,विस्फोटक सामग्री के अलाबा तीन पत्थर कारोबारियों को गिरफ्तार किया है .इस सम्बन्ध में एस.पी.ने बताया कि अबैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए यह छापामारी कि गयी है .उन्होंने बताया कि कई पत्थर कारोबारी अपने लीज एरिया से ज्यादा एरिया में उत्खन्न कर रहे है .उसकी नापी कराकर उसके खिलाफ करवाई कि जा रही है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा