एक लाख रुपये जाली नोट के साथ तीन यूबको को गिरफ्तार

शेखपुरा  जिले  के बरबीघा स्थित हटिया मोड़ से एस .टी .एफ़ ने एक लाख रुपये जाली नोट के साथ  तीन यूबको को गिरफ्तार किया है .बताया  जा रहा है कि एस .टी .एफ़  को गुप्त सुचना मिली थी कि नोट डबलिंग  करने बाला एक गिरोह नकली नोट लेकर शेखपुरा जिला के बरबीघा जा रहा है. उसी सुचना के आधार पर   एस .टी .एफ़  पटना से पीछा करते हुए बरबीघा पहुंचा और हटिया मोड़ के पास से तीन युबक को गिरफ्तार किया . गिरफ्तार यूबकों के पास से एक लाख के जाली नोट भी बरामद किया . गिरफ्तार यूबकों से पूछ - ताछ के बाद शेखपुरा के एस.पी. बाबु राम ने बताया कि गिरफ्तार तीनो युबक में एक श्रवण कुमार पटना जिले के घोस्बरी  का रहने बाला है , दूसरा नवादा जिले के पकरीवरमा  गाँव का गौरव कुमार है तथा तीसरा शेखपुरा जिले के गागौर गावं का पिंटू सिंह बताया जाता है .एस.पी  ने पत्रकारों  को  बताया कि गिरफ्तार युबकों  नोट डबलिंग का काम  करता है और वह शेखपुरा किसी पार्टी को पेमेंट  करने आया हुआ था जिसकी  गुप्त सुचना  एस.टी.एफ़  को मिली और तीनो पकडे गये.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा