DDC एबम खनन पदाधिकारी पर मामला दर्ज

शेखपुरा व्यबहार न्यायलय में खनन टास्क फ़ोर्स के अध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त तथा खनन अधिकारी पर एक ट्रांसपोटर ने रिश्वतखोरी एबम भयादोहन का मामला दर्ज कराया है . ट्रांसपोटर का कहना है कि उनका ट्रक शेखपुरा से पत्थर लेकर मोतिहारी जा रहा था .तभी उपविकास आयुक्त तथा खनन अधिकारी के द्वारा उनके ट्रक को जाँच के नाम पर पकड़ लिया तथा ओवरलोडिंग बताकर उनसे रिश्वत कि मांग कि जाने लगी . ट्रांसपोटर का कहना है कि उसने रिश्वत कि आधी रकम अदा भी कर दी.लेकिन शेष राशी अदा नहीं करने पर उनपर पहले धौस जमाया गया .फिर मामला कर दिया गया और थक-हार कर आज उन दोनों अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.मामला चाहे जो भी हो पूरे सूबे में अफसरशाही हावी है और पैसे लेने-देने कोई नई बात नहीं है .अक्सर इस तरह कि शिकायते मिलती रहती है .बाबजूद आज तक इस पर कोई रोक नहीं लगाया गया है .अब देखना यह है कि इन मामले पर सरकार क्या कदम उठाती है ?

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा