भारी मात्रा में अबैध शराब के साथ 6 गिरफ्तार

शेखपुरा -नवादा और  नालंदा जिले के आतंक का पर्याय रहा कुख्यात पिंटू महतो गिरोह के नेटवर्क  का पर्दाफाश  करते  हुए शेखपुरा पुलिस ने अबैध शराब निर्माण एबम बिक्री  के आरोप में पिंटू महतो की पत्नी रिंकू देवी ,भाई  नरेश महतो समेत 40 लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है .शेखपुरा पुलिस ने बिभिन्न  ठिकानो  पर छापामार कर 6 लोगो को गिरफ्तार भी किया है .शेखपुरा के एस.पी.बाबु राम ने पहाड़  माफियाओ  पर शिकंजा कसने के बाद अब अबैध शराब कारोबारियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है .इसी सिलसिले में आज एस.पि.ने गुप्त सुचना  के आधार पर छापामार ससबहना ,वर्षा तथा सुमका गाँव से भारी मात्रा में  अबैध शराब के साथ  6 लोगो को गिरफ्तार किया है .पुलिस ने खुलासा  करते हुए बताया  की शेखपुरा -नवादा के सीमावर्ती गांवो में कुख्यात पिंटू महतो की पत्नी रिंकू देवी मोटरसायकिल  से अबैध शराब भेजवाकर बेचबाती  थी .पुलिस ने रिंकू देवी के दूकान में छापामारी के दौरान जो रजिस्टर  बरामद हुआ है .उसमे 40 लोगो का नाम है .पुलिस ने उन  चालीसो  में 6 को गिरफ्तार कर  शेष के खिलाफ छापामारी कर रही है .पुलिस ने इसे आर्थिक अपराध बताते हुए कुख्यात पिंटू महतो गिरोह के तमाम लोगो को दबोचने में एक बार फिर से जुट गयी है .पिंटू महतो अभी जहानाबाद  जेल ब्रेक   कांड के आरोप में नवादा जेल में बंद है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा