महिला मजदूर की मौत

शेखपुरा ठाणे के बिहटा गाँव के समीप एक पत्थर क्रेशर में काम कर रही महिला मजदूर कि दबकर मौत हो गयी है .बताया जा रहा है कि मौत कि घटना के बाद क्रेशर मालिक ने महिला कि लाश को छिपाने का प्रयास कर था कि तभी पुलिस को सुचना मिली और वहां पहुंची .लेकिन क्रेशर संचालको के विरोध और पथराव कि वजह से पुलिस को लाश बरामद करने में घंटो मशक्कत करनी पड़ी .बाद में शेखपुरा ठाणे के से सैप पुलिस को मंगाया गया .तब जाकर लाश बरामद हुई .पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर लिया और उपद्रव करने वालो को चिन्हित कर मामला दर्ज करने कि तैयारी कर रही है .बताया जा रहा है कि शेखपुरा जिले के बिहटा गाँव इलाके में कुछ क्रेशर अबैध तरीके से चलाया जा रहा है और पुलिस कि नजर से बचाने के लिए वह दिन के बजाय रात को ही पत्थर तोड़ने का कार्य करती है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू