खनन उधोग को बंद के विरोध में उग्र प्रदर्शन

सरकार द्वारा शेखपुरा में खनन उधोग को बंद  के विरोध में आज हजारो की संख्या में पत्थर तोड़ने वाले मजदूरो ने सीपीआई के तले एकत्र होकर समाहरणालय का घेराव किया .आंदोलनकारियो ने जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये सुरक्षा घेरा को तोड़कर समाहरणालय में प्रवेश कर उग्र प्रदर्शन किया .मजदूर सी.पी.आई.का झंडा हाथ में लिए हुए थे और मांग कर रहे थे की अगर शेखपुरा पहाड़ो में खनन को पुन:चालू नहीं कराया गया तो वह शेखपुरा के समाहरणालय में काम-काज ठप्प करा कर शेखपुरा को तब तक बंद रखेंगे .जब तक उनके रोजी-रोटी का जुगाड़ नहीं हो जाता .आन्दोलन के दौरान मजदूरों और जिला प्रशासन द्वारा तैनात सुरक्षाकर्मियों में काफी नोक -झोक भी हुई .लेकिन आंदोलनकारियो के सामने प्रशासन को पीछे हटना पड़ा और आन्दोलनकारी समाहरणालय का गेट तोड़कर अन्दर घुस गये .मजदूरों का नेतृत्व कर रहे सी.पी.आई.के राज्य सचिव जीतेन्द्र नाथ ने बताया की शेखपुरा के पत्थर उधोग में लगभग २० हजार मजदूरों की जीविका जुडी हुई है .इसी तरह शेखपुरा,नवादा,गया,सासाराम आदि जिलो को मिलाकर दो लाख से ज्यादा पत्थर मजदूर व कारोबारी बेरोजगार हो गये है .उन्होंने बताया की राज्य सरकार छोटे कारोबारियों के बजे बड़ी कंपनियों से पत्थर तोडवाना चाहती है .जो किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा