आंगनवाडी सेविका तथा सहायिका का आन्दोलन
सरकारी महकमो में व्याप्त भर्ष्टाचार के खिलाफ आंगनवाडी सेविका तथा सहायिका आन्दोलन पर उतारू होने लगे है .शेखपुरा में एक रैली निकालकर आंगनवाडी कर्मचारियों ने यह मांग किया है की उनसे प्रतिमाह बाल विकास पदाधिकारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जो नजराना माँगा जाता है उसे बंद किया जाय.आंगनवाडी कर्मचारियों ने यह भी बताया की सरकार द्वारा प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्रों पर जनप्रतिनिधियों का एक निगरानी समिति बनाया गया है.वह निगरानी समिति बच्चो के प्राप्त पोषाहार की राशी में कमीशन मांगता है .जो देना संभव नहीं है .साथ ही चयनमुक्त करने की धमकी देकर सी.डी.पी.ओ.के द्वारा भी प्रतिमाह एक हजार रूपया लिया जाता है .आन्दोलनकारी आंगनवाडी कर्मचारियों की मांग है की उन्हें बाजार दर पर पोषाहार की राशी उपलब्ध कराया जाय .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें