मंत्री ने किया पुस्तकालय का उदघाटन

भवन निर्माण मंत्री सह शेखपुरा जिले के २० सूत्री प्रभारी मंत्री दामोदर रावत ने शेखपुरा जिला के सूचना भवन में एक जिला पुस्तकालय का उदघाटन किया है.उदघाटन के वक्त शेखपुरा एबम बरबीघा के स्थानीय विधायक भी मौजूद थे . उदघाटन के बाद मंत्री ने बताया की यह पुस्तकालय जिला में एक अलग पहचान बनाएगी .पुस्तकालय में बिभिन्न रचनाकारों व लेखको के की पुराणी एबम दुर्लभ पुस्तकों के साथ-साथ कानून ,पुलिस मेनुअल के अलाबा बिहार खनन अधिनियम से जुडी ढेर सारी पुस्तके मौजूद है.वैसे तो यह पुस्तकालय जिला में कार्यरत कर्मियों एबम पत्रकारों के लिए बनाई गयी है .लेकिन लोगो के अनुरोध पर यह पुस्तकालय जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक कर दी गयी है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार