हर मोर्चे पर नीतीश विफल मुख्यमंत्री है ?

नवादा के भाजपा सांसद डॉ .भोला सिंह ने मधुबनी में हुए हिंसक घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की वह की घटना बिल्कुल दुखद एबम चिंताजनक है , उन्होंने  बताया   की वंहा की घटना पूरी तरह से प्रशासनिक बिफलता एबम सम्बेदहीनता का परिचायक है ?

 शेखपुरा के एक 20  सूत्री की बैठक में भाग लेने आये सांसद भोला सिंह ने बताया कि राज्य में प्रशासनिक तन्त्र बिल्कुल बिफल हो गई है , उन्होंने बताया कि मधुबनी में अपहरण और हत्या के अंतर्विरोध के विरोध रास्ता कि तलाश करनी चाहिए थी, जो कि नहीं हो पाया यह सरकार कि बिफलता है सरकार जनता  कि जान ,माल  कि   रक्षा  करने में बिफल है और जब बिफल नहीं होती तो फिर वंहा के तमाम बरीय  अधिकारियो कि तबादले कि जरुरत क्यों पड़ती ? भोला सिंह ने बताया कि सरकार इस तरह कि घटना से हतप्रभ है  और उसका विश्वास हिल गया है नहीं तो एक साथ सी. बी. आई और न्यायिक जाँच का कदम नहीं उठाया जाता.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा