SHEIKHPURA: शेखपुरा में दबंग लेडी से त्रस्त राइस मिल मालिक ने लगाया डीएम से गुहार,सरकारी सेवा का जमाती है धौस
शेखपुरा। इन दिनों शेखपुरा के मेहुस गांव दबंग लेडी का कहर जारी है। आये दिन किसी न किसी पर अपनी वर्चस्व जमाने के लिए उसे तंग-तबाह करती रहती है। यदि कोई विरोध करता है उसे अपनी सरकारी सेवा का धौस जमाते हुए रेप केस में फंसा देने की धमकी देती है। इस बार उसकी निशाना एक राइस मिल का संचालक बना है और उसे तंग-तबाह करने को लेकर कोई कसर नही छोड़ रही है। दबंग लेडी से त्रस्त राइस संचालक ने डीएम से गुहार लगाया है।दरअसल राइस मिल संचालक से रुपया ऐठने के लिए दबंग लेडी ने उस पर झूठ-मुठ
मेहुस गांव में स्थित दानी राइस मिल के संचालक शंकर दानी ने दिए आवेदन में दबंग लेडी की आतंक से बचाने के लिए डीएम से गुहार लगाया है। इस बाबत शंकर दानी सिंह ने बताया कि दबंग लेडी बेबी कुमारी का घर मेहुस स्थित उसके राइस मिल के पास है तथा बरबीघा के काजीफतुहचक गांव के स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित है। तीन माह पूर्व अपनी सरकारी सेवा की धौस जमाते हुए 10 हज़ार रुपये प्रति माह का डिमांड किया। जब राइस मिल संचालक ने असमर्थता जतायी तब उसने झूठे केस में फंसा देने की धमकी दिया। उसके बाद दबंग लेडी ने राइस मिल संचालक को तबाह करने के लिए जिले के अधिकारियों को आवेदन देकर फंसाना चाहा। लेकिन अधिकारी ने इस मामले में क्लीन चिट दिया। अब दबंग लेडी उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही है। उसकी दबंगई के क़हर से पूरे गांव दहशत में है। इसकी भनक मिलते ही मिल संचालक ने डीएम को आवेदन देकर गुहार लगाया है। इस मामले में तथाकथित दबंग लेडी से सपंर्क नहीं हो सका है। डीएम ने मामले की जाँच कर करवाई का आदेश दिया है।
का इल्जाम लगा रही है। रुपया नही देने पर उसे रेप केश में फंसाने के लिए धमकी भी दे रही है।मेहुस गांव में स्थित दानी राइस मिल के संचालक शंकर दानी ने दिए आवेदन में दबंग लेडी की आतंक से बचाने के लिए डीएम से गुहार लगाया है। इस बाबत शंकर दानी सिंह ने बताया कि दबंग लेडी बेबी कुमारी का घर मेहुस स्थित उसके राइस मिल के पास है तथा बरबीघा के काजीफतुहचक गांव के स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित है। तीन माह पूर्व अपनी सरकारी सेवा की धौस जमाते हुए 10 हज़ार रुपये प्रति माह का डिमांड किया। जब राइस मिल संचालक ने असमर्थता जतायी तब उसने झूठे केस में फंसा देने की धमकी दिया। उसके बाद दबंग लेडी ने राइस मिल संचालक को तबाह करने के लिए जिले के अधिकारियों को आवेदन देकर फंसाना चाहा। लेकिन अधिकारी ने इस मामले में क्लीन चिट दिया। अब दबंग लेडी उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही है। उसकी दबंगई के क़हर से पूरे गांव दहशत में है। इसकी भनक मिलते ही मिल संचालक ने डीएम को आवेदन देकर गुहार लगाया है। इस मामले में तथाकथित दबंग लेडी से सपंर्क नहीं हो सका है। डीएम ने मामले की जाँच कर करवाई का आदेश दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें