ताइक्वांडो के खिलाड़ियों को डीएम ने किया सम्मानित

 ताइक्वांडो के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले जिला के चारों खिलाड़ियों पूजा, मोनिका, सृष्टि तथा अमित को सम्मानित जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने किया है। सम्मान समारोह का आयोजन यहां संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया था। इसी महीने लखनऊ में आयोजित 30वें राष्ट्रीय बस जूनियर ताइक्वांडो में बिहार टीम से खेलते हुए शेखपुरा के इन चारों खिलाड़ियों में बिहार टीम से खेलते हुए शेखपुरा के इन चारों खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण तथा दो कास्य पदक जीते हैं। डीएम ने कहा कि शेखपुरा के ये खिलाड़ी सिर्फ जिला नहीं राज्य तथा देश के लिए गौरव है। पढ़ाई के साथ खेल को भी जरूरी बताते हुए डीएम ने कहा खेल व्यक्तित्व तथा चरित्र का बहुमुखी विकास करता है। डीएम ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी इच्छा बच्चों पर नहीं थोपें, इससे बच्चों की प्रतिभा कुंठित हो जाती है।डीएम ने बच्चों में समग्र विकास के लिए खेल को भी काफी महत्वपूर्ण बताया है।डीएम ने ताइक्वांडो में शेखपुरा को राष्ट्रीय मानचित्र पर पहुंचाने के लिए प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार की भी सराहना की। समारोह में विश्वजीत को भी सम्मानित किया गया। पूजा को लगातार सातवीं नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा