महिला सिपाही ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का हत्या
शादी एक पवित्र रिश्ता है और इस रिश्ते में बांध जाने के बाद दो अनजान जान एक जान हो जाता है .लेकिन शादी के बाद भी पति पत्नी से और पत्नी पति से बेवफाई करने लगे .तो वह रिश्ता किस अंजाम तक पहुँच सकता है .इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है .अक्सर ऐसे रिश्ते में जब दरार आता है तो उसका अंजाम बहुत ही भयावाह होता है .जिसका एक जीता-जागता उदहारण शेखपुरा जिले में देखने को मिला है .जहा एक पत्नी अपने प्रेमी के रस्ते से बाधा हटाने के लिए अपने ही पति का कत्ल करवा देती है .पुलिस घटना की तफ्तीश बैज्ञानिक तरीके से करती है और उसके बाद जो निष्कर्ष सामने आता है .वह सुनकर आप के भी रोये खड़े हो जायेंगे .
शेखपुरा मिशन चौक के बीच चौराहे पर चीखती -चिल्लाती और पतिवर्ता होने का नाटक कर रही इस बिहार पुलिस की महिला सिपाही मीणा देवी को जरा गौर से देखिये .मीणा अपने ही पति ओनमा गाँव के साधू पासवान का कत्ल इसलिए करवा दी क्योंकि वह मीणा और उसके प्रेमी बच्चन यादव के बीच कांटा बन रहा था .दरअसल मीणा 2008 में शेखपुरा जेल में होमगार्ड के महिला सिपाही के रूप में पदस्थापित थी.उसी दौरान कई मामले के आरोपी शेखपुरा के तेलडीह निवासी बच्चन भी बंद था .उसी दौरान दोनों में जेल के अंदर ही नजरे मिली और वही दोनों के बीच अबैध सम्बन्ध की शुरुआत हुई .2010 में मीणा का चयन बिहार पुलिस में हो गया और वह गोपालगंज चली गयी .दोनों के बीच अबैध रिश्ते बढ़ते गये .इस बीच इसके अबैध रिश्ते की जानकारी मीणा के पति साधू पासवान को मिला और वह इसका विरोध करना शुरू कर दिया .पति के विरोध की जानकारी अपने प्रेमी को देकर मीणा ने अपने पति को रस्ते से हटाने की योजना बना ली और उसने अपने पति को विश्वाश में लेकर अपने बहन के यहाँ जाने की योजना बनाई .दोनों साथ चले और मिशन चौक पर मीणा ने अपने पति को सैलून में दाढ़ी बनाने के लिए कहा और उसका पति ज्योही वह पहुंचा पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उसके पति की गला रेत कर हत्या कर दी .
पूरे मामले की बैज्ञानिक तरीके से तफ्तीश के बाद शेखपुरा एस.पी.ने खुलासा करते हुए बताया की गिरफ्तार मीणा देवी बहुत ही बदचलन किस्म की महिला है और बिहार पुलिस में रहते हुए वर्दी को दागदार किया है .एस.पी.ने बताया की मीणा का अबैध सम्बन्ध बच्चन यादव के साथ था .जबकि मीणा का पति भी किसी और महिला के साथ अबैध तरीके से लिप्त था और वह मीणा की कमाई के साथ-साथ खुद की कमाई को वह उस महिला को दे दिया करता था .यही कारन है की मीणा ने अपनी कमाई और अपनी प्रेमी को बचने के लिए अपने पति को ही रस्ते से हटा दिया .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें