जयंती

बरबीघा कालेज में आज राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे एबम पूर्व मंत्री वीणा शाही भी आई हुई थी .उन लोगो ने भी अलग कार्यकर्म आयोजित कर बिहार केशरी डॉ. श्री कृष्णा सिंह की 125 वी  जयंती मनाई .और उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया .वही दूसरी तरफ बिहार श्री बाबु  की भी 125 वी  जयंती उनके पैत्रिक गावं माउर में धूम धाम से मनाई गयी  जयंती समारोह उनके पैत्रिक घर पर मनाई गयी .इस अबसर पर समारोह में भाग लेने आये  मुंगेर के जद यु सांसद

राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह  ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री बाबु किसी परिचय के मोहताज नहीं .वह काम से जाने जाते है न कि जाती और धर्म से .उन्होंने कहा कि आज सभी पार्टियों में उनकी जयंती मानने के लिए होड़ मची है .जबकि उनके आदर्शो पर कोई भी पार्टिया खरे नहीं उतर रही है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार