भारी मात्रा में अबैध शराब एबम शराब बनाने के उपकरण ,रैपर बरामद

शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के केवलबिघा से  पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार भारी मात्रा में अबैध शराब एबम शराब बनाने के उपकरण ,रैपर बरामद किया है.बताया जाता है .बरबीघा थाना क्षेत्र के केवलबिघा गाँव में नीलकमल सिंह के मकान में अबैध शराब निर्माण का धंधा कई महीने से चल रहा था आज तडके पुलिस को इसकी गुप्त सुचना मिली और मौके वारदात पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने का रैपर ,पंचिग मशीन ,गैस सिलेंडर तथा कच्चा स्प्रिट बरामद किया है .पुलिस द्वारा मुख्य संचालक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू