अनोखी परंपरा

आज विजयादशमी है और पूरे देश में असत्य के ऊपर सत्य की विजय के रूप में मनाया जा रहा है .हर जगह इस त्यौहार को मानने की अलग-अलग परंपरा है .शेखपुरा के मेहुश गाँव में  दानवो के ऊपर देवताओ का विजय का एक दृश्य माँ महेश्वरी के मंदिर में दिखाया जाता है.जहा राक्षस लोग देवताओ को मंदिर में प्रवेश करने के लिए रोकता है .जबकि देवता लोग युद्ध करके दानवो को परास्त कर मंदिर में प्रवेश करते है और माँ दुर्गा को बलि अर्पित करते है .इस परंपरा में मेहुश गाँव के दलित लोग देवता के रूप में रहते है ,जबकि स्वर्ण जाति के लोग  दानव के रूप में रहते है .दोनों के बीच मल्लयुद्ध होता है और आखिरकार देवताओ की विजयी होती है .बताया जाता है की यह परम्परा 1300 सौ साल पुरानी है तथा धूम-धाम से हर साल विजयादशमी की पूर्व संध्या पर मनाई जाती है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा