नवोदय विद्यालय के छात्रो के द्वारा घर में घुसकर तोड़-फोड़ और लूट-पाट


-शेखपुरा नवोदय विद्यालय की चाहरदीवारी फांदकर आज विधालयो के छात्रो ने पडोसी के घर में घुसकर जमकर तोड़-फोड़ और लूट-पाट किया है .छात्रो ने जिस घर में तोड़-फोड़ किया है और सदस्यों के मार-पिट भी किया है .घटना के बाद तुरंत जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ मामले को शांत कराया .इस घटना को गंभीरता से लेते जिलाधिकारी ने दंगाई छात्रो को चिन्हित कर सख्त करवाई की बात कही है .दरअसल बीती रात जवाहर नवोदय विधालय शेखपुरा १२ वी कक्षा के दीपक उर्फ़ सोनू नामक एक छात्र अपने होस्टल का चाहरदीवारी फांदकर पडोसी के एक मकान में घुसने का प्रयास कर रहा था .इस दरमियान मकान के छत के उपर से गुजर रहे बिजली के तार में सट जाने से वह झुलसकर नीचे जा गिरा .इतने में मकान मालिक उसे देख लिया और उसे पुलिस को खबर कर उसके हवाले कर दिया .पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी युवक को इलाज के लिए PMCH भेज दिया .इधर नवोदय विधालय के अन्दर कुछ छात्रो ने सीनियर छात्रो को बहकाकर चाहरदीवारी फांदकर पड़ोस के बंगालीपर मोहल्ले में उस मकान में हमला बोल दिया .जहा से दीपक को जख्मी हालत में बरामद किया गया था .आक्रोशित छात्र उस मकान में घुसकर उसके सारे सामानों को तोड़-फोड़ दिया और मकान में मौजूद सदस्य के साथ ,मार-पिट भी किया .इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने नवोदय विधालय पहुंचकर दंगाई छात्र की पहचान शुरू कर दी है तथा उसने अभिवाबक को बुलाकर उसे निष्काषित करने की करवाई शुरू कर दी गयी .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा