सी.पी.आई.का सत्याग्रह

बिहार सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ आज शेखपुरा के पत्थर व्यबसाई सत्याग्रह कर रहे है .सी.पी.आई.के बैनर तले पत्थर व्यवासियो तथा पत्थर मजदूर एकत्र होकर शहर के चांदनी चौक ,गिरिहिंदा चौक तथा दल्लू चौक सत्याग्रह कर रहे है .पत्थर व्यबसाई की मांग है की सरकार उनकी समस्याओ पर ध्यान दे और शीघ्र पत्थर खनन को चालू कराये .सत्याग्रहियों का कहना है की नितीश सरकार ने पहले पहाड़ो में खनन का लीज दिया .कारोबारियों अपनी गाढ़ी कमाई लगाकर लीज लिया ,गाड़ी ख़रीदा और अब पहाड़ो में खनन रोक लगाकर लाखो लोगो को बेरोजगार कर दिया है .पत्थर मजदूर इसी माह के 10  अक्तूबर को भी जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर राज्य सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया था .
इस सम्बन्ध में बता दे की शेखपुरा जिला प्रशासन द्वारा लगातार अबैध खनन पर रोक लगाने के लिए पहाड़ो में छापामारी कर रही है .जिससे अबैध खनन पर काफी हद तक रोक लगी है 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा