इ-किसान भवन
राज्य के प्रखंड कार्यालयों में किसानो कि सुबिधाओ के लिए अलग से इ-किसान भवन का निर्माण कराया जा रहा है .लेकिन शेखपुरा जिले के चेवाडा प्रखंड में तीन वर्षो से निर्माणाधीन इ-किसान भवन सरकारी लापरवाही उपेक्षा का शिकार हो गया है .किसान भवन कि गुणबत्ता कि शिकायत मिलने पर बिधान सभा कि एक कमिटी भी आई .कमिटी ने भी कार्य कि गुणबत्ता को ठीक कर कार्य पूरा करने के निर्देश दिया .लेकिन आज तक यह योजना अधूरी है . लगभग ४४ लाख कि लागत से निर्माणाधीन चेवाडा प्रखंड का यह इ-किसान भवन सरकारी उपेक्षा का शिकार है इस कार्य का निर्माण प्रखंड कार्यालय द्वारा बिभागीय तौर पर करवाई जा रही है .स्थानीय लोगो कि मने तो प्रखंड कार्यालय में काम करने आने वाले किसानो को उम्मीद थी कि यह भवन समय पर बन जायेगा .तो किसानो को कृषि सम्बन्धी जानकारी आसानी से मिलने लगेगी .लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कई महीने से काम बंद पड़ा है .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें