सौतले पिता ने किया बेटी के साथ बालात्कार

-पटना जी.आर.पी.पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार एक नाबालिग युवती द्वारा रिश्ते को शर्मसार करने का एक मामला प्रकाश में आया है .युवती ने बताया है कि उनके सौतले पिता लगातार दो माह से यौन-शोषण का आरोप लगाया है .लगातार पिता द्वारा यौन -शोषण से आजिज होकर युवती घर से भाग निकली और दिल्ली जाने के क्रम में जी.आर.पी.पुलिस ने शक के आधार पर युवती को हिरासत में लिया.पुलिस के समक्ष युवती द्वारा सनसनीखेज खुलासे ने इस पवित्र रिश्तो को तार-तार कर दिया है .
अरियरी थाना क्षेत्र के चोरदरगाह गाँव कि एक नाबालिग युवती गुडिया खातून के साथ उसके पिता मो.जलालुद्दीन द्वारा लगातार दो माह से शराब के नशे में बलात्कार किया जा रहा था.इसकी जानकारी उसने अपनी माँ को भी बताई ,लेकिन उसके सौतले पिता द्वारा उसकी माँ कि बाते अनदेखी कर गुडिया के साथ लगातार यौन -शोषण बनाता रहा .इस घटना से तंग आकर आखिरकार युवती ने भागने का प्लान बना लिया और दिल्ली जाने के लिए पटना जा पहुंची .उसी क्रम में अकेला लड़की को देखकर कुछ मनचले द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा .जिसकी नजर पटना कि जी.आर.पी.पुलिस को पड़ी और युवती को पुलिस ने कब्जे में ले लिया .युवती ने पुलिस के समक्ष अपनी आपा-बीती सुनाई .जिसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गये .पूछताछ के क्रम में पुलिस ने महुली थाना के पुलिस से संपर्क साधा और युवती का फर्द बयान लेकर शेखपुरा पुलिस को सौप दिया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा