सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड की सेवा बंद

राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों में मरीजो को मुफ्त इलाज एबम जाँच सुबिधा प्रदान करने कि बात करती है .लेकिन शेखपुरा जिले में मरीजो को मुफ्त जाँच कि सुबिधाये नहीं मिल रही है .जरूरतमंद रोगी या तो प्राइवेट क्लीनिको में जाकर एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड करा रहे है  या फिर पैसे के आभाव में जाँच सुबिधा से बंचित रह जा रहे है
शेखपुरा जिले के सदर अस्पताल में कार्यरत कंपनी को अल्ट्रासाउंड तथा एक्स-रे जाँच के लिए 2010 से राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है और  कंपनी का लगभग 40 लाख रूपया जिला स्वास्थ्य समिति पर बकाया हो गया है .आलम यह है कि बार-बार राशि कि मांग किये जाने पर भी जब उसे भुगतान नहीं किया तो थक कर कंपनी ने  एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड का काम बंद कर दिया .आलम यह है कि जरुरतमंद मरीज में आमिर तो बाहर से जाँच करा ले रहे है.जबकि गरीब मरीजो के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा