जादूगर शंकर सम्राट का अमेरिकी लाइव शो

शेखपुरा जिले स्थित टाउन हॉल में जादूगर शंकर सम्राट ने अपने एक से बढ़ कर एक अनोखे करतब से दर्शकों को बांधे रखा. जादूगर शंकर सम्राट जादू के माध्यम से समाज में व्याप्त विभिन्न बुराइयों और कुरीतियों पर भी प्रहार किया. नशाखोरी और शराब सेवन से होनेवाले नुकसान को जादुई अंदाज में पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके अलावा जल संरक्षण और भ्रूण हत्या पर भी शंकर सम्राट ने प्रहार किया.ताला लगा बक्सा से गायब हो जाना या लड़की को भालू बनाना आदि के अलावा चलते चलचित्र से किरदार को कान पकड़ कर स्टेज पर खींच लाना. शंकर ने श्रोताओं को बताया कि यह अमेरिकी लाइव शो का शेखपुरा में पहली बार प्रदर्शन किया गया है. जादूगर शो में लाइट और ध्वनि के जादू ने भी लोगों को खूब मनोरंजन किया.जादूगर ने बताया कि शेखपुरा के लोगों की स्वस्थ्य मनोरंजन के साथ-साथ जादू के माध्यम से संदेश देने का भी प्रयास करेंगे. उन्होंने जादू की विद्या को पूरी तरह वैज्ञानिक बताया और कहा कि इसके माध्यम से समाज में व्याप्त अंधविश्वास को दूर किया जा सकता है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा