रोटरी क्लब आफ शेखपुरा

रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल के तत्वाधान में बरबीघा प्रखंड के काजीफतुहचक गाँव में मुफ्त चिकित्सा शिविर एबम नि:शुल्क दावा वितरण का आयोजन किया गया .इसका उदघाटन रोटरी क्लब शेखपुरा जिला के अध्यक्ष डॉ.मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने किया .इस मोके पर डॉ.के.एम.पी.सिंह तथा महिला डॉ.प्रेमलता सिंह ने करीब चार सौ कि संख्या में ग्रामीणों का स्वास्थ्य का जाँच किया .इस सम्बन्ध में रोटरी क्लब के सचिव ने बताया कि जानकारी के आभाव में छोटी-छोटी बीमारिया बड़ा रूप ले लेता है .तब तक गरीब निसहाय मरीज लाइलाज हो जाते है .इसलिए किसी तरह के शारीरिक कष्ट होने पर तुरंत जानकार चिकित्सको को रोगों का जाँच करा ले .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा