रेलवे पहाड़ में जिला प्रशासन का छापा ,डेटोनेटर समेत आपत्तिजनक सामान बरामद

शेखपुरा जिला प्रशासन द्वारा आज की गयी छापामारी में पहाड़ से अबैध बिस्फोटक बरामद हुआ है .बताया जा रहा है की शेखपुरा के एस.पी.बाबु राम को सुचना मिली थी की शेखपुरा गिरिहंदा स्थित रेलवे के पहाड़ में मेसर्स रामनिवास कम्पनी के द्वारा बड़े पैमाने पर अबैध तरीके से विस्फोट कराकर अबैध खनन किया जा रहा है.सुचना मिलते ही डी.एम., एस.पी. ,एस.डी.पी.ओ.तथा एस.डी.ओ.की संयुक्त टीम ने पहाड़ में छापामारी शुरू कर दी.छापामारी के दौरान ४५ डेटोनेटर ,अमोनियम नाइट्रेट तथा कई ड्रिल मशीन बरामद किया है .छानबीन पर पता चला है की बेगुसराय के मेसर्स राम निवास कंपनी को रेलवे के पहाड़ उत्खनन कर रेलवे को पत्थर आपूर्ति का ठेका मिला था .जो लीज क्षेत्र से ज्यादा में खनन कर रहा था तथा बिना अनुमति के विस्फोटक का इस्तेमाल कर रहा था. एस.पी.के निर्देश पर सबंधित कंपनी पर मामला दर्ज किया जा रहा है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा