बरबीघा अस्पताल को 110 बेड बनाने की घोषणा हवा-हवाई

विपक्षी पार्टिया नितीश सरकार को घोषनाओ की सरकार बताती है .उनके आरोप में दम हो या न हो .लेकिन मुख्यमंत्री नितीश कुमार के शेखपुरा जिले में किये गये वायदे के पूरा नहीं होने के बाद अब आम लोग भी यही कहने लगे है की आम नेताओ की तरह नितीश कुमार भी सिर्फ जनसभाओ में घोषनाए कर तालिया बटोर लेते है .लेकिन जिन योजनाओ की घोषणा होती है वह वास्तव में पूरी नहीं हो पाती .शेखपुरा के बरबीघा में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपने विकास यात्रा के दौरान बरबीघा के रेफरल अस्पताल को 110 बेड में परिणत करने की घोषणा की थी .लेकिन आज तक नहीं हो सका .उनकी घोषनाओ को मूर्त रूप देने के वायदे स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे ने भी किया था .लेकिन अस्पताल में एक इट भी नहीं जुट सका .
मुख्यमंत्री नितीश कुमार लगातार एक के बाद एक कई यात्राओ पर निकलते है और हर जगह शिलान्यास व उदघाटन के अलाबा कई योजनाओ की घोषणा भी करते है .लेकिन उनके घोषनाओ को कितना अमली जामा पहनाया जाता है .वह जरा आप भी देख लीजिये .नितीश कुमार ने अपने विकास यात्रा के दौरान बरबीघा के श्री कृष्ण रामरुची कॉलेज मैदान में बरबीघा रेफरल अस्पताल को अपग्रेड कर 110 बेड का अस्पताल बनबाने की घोषणा की थी .लेकिन जब उस पर डेढ़ वर्ष बित जाने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ तो लोगो ने स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे को स्वास्थ्य चेतना यात्रा के दौरान भी याद दिलाई गयी .मंत्री ने गर्मजोशी से मुख्यमंत्री के वायदों को हु-बहु सतह पर उतारने की बात कर यह घोषणा की थी कि बरबीघा में सिर्फ 110 बेड का अस्पताल ही नहीं बल्कि वह डाक्टरों की भी तैनाती होगी .जिसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गयी है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा