आशीर्वाद वस्त्रालय में लगी आग ,8 लाख की सम्पति हुआ राख

बीती रात शेखपुरा बाजार स्थित एक प्रतिष्ठित कपडे के दूकान में आग लग जानेसे दुकान में रखे लाखो रुपैया के कपडे जलकर राख  हो गये .बताया जाता है कीबीती देर रात कटरा  चौक स्थित आशीर्वाद वस्त्रालय में अचानक आग लग गयी .सुचनामिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक लाखो रुपैया का कपडा जलकर राख होचूका था .आग की वजह सॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है .आग के बारे में दूकानदार नेबताया की बीती रात वह अपना दूकान बंद कर घर चले गये थे ,अचानक रात के 2 बजे केआसपास दूकान में आग लगने की खबर मिली और जब तक वह दुकान  पहुंचा तब तक आग काफीतेज हो चुकी थी .घटना की  उन्होंने स्थानीय प्रशासन को दी और जब वहा से फायरबिग्रेड की गाड़ी तब आग पर काबू पाया जा सका।हालाँकि दुकानदार की आशंका है कीकिसी पटाखे की वजह से दुकान में आग लगी होगी .उन्होंने 8 से 10 लाख रुपैये कीक्षति की बात बताई है .*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा