शेखपुरा बंद

राज्य सरकार के पत्थर उत्खनन निति के खिलाफ आज शेखपुरा बंद है .बंद का आवाहन भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के द्वारा किया गया है .बंद का शेखपुरा में व्यापक असर दिख रहा है .सभी व्यावासिक प्रतिष्ठान बंद है तथा व्यावासिक वाहनों का परिचालन पूर्णत:बंद है।आंदोलनकारियो की मांग है की राज्य सरकार पहाड़ो में खुदाई बंद करने का निर्णय वापस ले तथा वैध तरीके से फिर से पहाड़ो में लीज दिया जाय एबम उत्खनन चालू हो .इस सम्बन्ध में बता दे की राज्य सरकार के आदेश पर शेखपुरा जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अबैध खनन को बंद कराने की दिशा में सख्ती दिखाई है .तभी से पत्थर कारोबारियों के द्वारा सीपीई के बैनर तले लगातार आन्दोलन किया  रहा है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा