एक्सीडेंट
शेखपुरा - लखीसराय सड़क मार्ग पर तेज रफ़्तार में जा रहे मोटर साईकिल सवार की टक्कर एक पिकअप वैन से हो जाने से मोटर साईकिल सवार की मौत हो गयी है . मोटर साईकिल सवार का नाम गौरव कुमार है और वह लखीसराय जिले के किउल वस्ती का रहने वाला बताया जाता है . घटना शेखपुरा के वाई पास रोड में उस बक्त घटी जब युबक तेज रफ़्तार से शेखपुरा से लखीसराय की ओर जा रहा था तभी उसका टक्कर बिपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप वैन से हो गया . मोटर साईकिल पर कुल तीन लोग सवार थे जिसमे दो को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें