लोक आस्था का महापर्व छठ

सूर्य उपासना के लोक पर्व छठ का आज सोमबार को डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित किया गया । इधर छठ पूजा को लेकर घाटों को पूरी तरह सजाया गया है.  व्रतधारियों तथा अन्य श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जहां युवा, सामाजिक कार्यकर्ता तथा पूजा समितियों के साथ नगर परिषद ने अपनी तरफ से व्यापक तैयारियां की है वहीं जिला प्रशासन ने छठ घाटों पर विधि-व्यवस्था के लिए 17 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की है।  छठ घाटों पर पानी व सर्वत के इंतजाम किये गये हैं तथा व्रतधारियों के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। शहर के प्रमुख छठ घाटों रतोईया नदी, अरघौती पोखर, हसनगंज तालाब, इंदाय पोखर पर साफ-सफाई के साथ पानी तथा रोशनी की व्यवस्था की गयी है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा