फर्जी विज्ञापन के नाम पर लूट

शेखपुरा पुलिस ने अखबारों में फर्जी बिज्ञापन देकर गुप्त रोग की नकली दवा बेचने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार किया है .गिरफ्तार लोगो में 2 युवक स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का कर्मचारी बताया जाता है .पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर एक क्राइम सेल का गठन कर इस गिरोह को दबोचने की योजना बनाई और छ्पमारी के दौरान शेखपुरा -नालंदा जिला के सीमावर्ती गाँव कतरीसराय से 3 तथा बाजितपुर से 2 युवको को गिरफ्तार किया है .गिरफ्तार युवको के पास से दर्जनों मोबाइल ,फर्जी बैंक खाते के अलाबा गुप्त रोग में काम आने वाली नकली दवाए बरामद हुई है .शेखपुरा पुलिस कप्तान बाबु राम  ने बताया की  के इस धंधे में नालंदा के अलाबे शेखपुरा ,गया एबम झारखण्ड के 4 से 5 हजार ठग काम कर रहे है जो लोगो को फर्जी बिज्ञापन में गुप्त रोगों का उपचार का विज्ञापन देकर उससे स्टेट बैंक के फर्जी खाते में रूपया मंगवाता था और नकली दवा भेजकर लोगो के साथ ठगी करता था . बताया की इस फर्जी वाडे  में शेखपुरा के स्टेट बैंक बाजितपुर के ग्राहक सेवा केंद्र का दो कर्मचारी भी संलिप्त है .जो फर्जी वोटर कार्ड के सहारे फर्जी  खाता खोलता  था और जालसाजो को मदद करता था।एस पी बाबु राम ने  करते हुए  बताया की पटना  के ऋषि कुमार नाम का एक व्यक्ति जो शेखपुरा में वोटर कार्ड बनाने का ठेका लिया था .उसी के द्वारा फर्जी वोटर कार्ड उपलब्ध कराया जाता था एबम फर्जी एजेंसी बनाकर अखबारों में विज्ञापन देता था .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा