अपहृत विवेक बरामद

9 नबम्बर  शेखपुरा के प्रोफ़ेसर कालोनी से लापता विवेक सुबह घर वापस  गया है .विवेक के परिजनों ने शेखपुरा थाने में अपहरण और दस लाख की फिरौती मांगे जाने की सूचना दर्ज कराई थी .विवेक के वापस होने की सूचना देते हुए शेखपुरा एस पी ने बताया की 11वी कक्षा की छात्र विवेक बिना अपने पिता को बताये एक मोबाइल खरीद लिया था .उसके पिता ने जब उसके हाथ में मोबाइल देखा तो उसे छीन कर तथा डाट -फटकार किया .उसी वजह से विवेक शेखपुरा से भाग गया .जो अगले दिन स्वत:वापस हो गया . 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा