इंदिरा आवास में मुखिया द्वारा लूट

राज्य सरकार द्वारा इंदिरा आवास लाभुको को बिचौलिए से बचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे है .लेकिन आज भी इंदिरा आवास लाभुको से मकान बनबाने  के नाम पर स्थानीय मुखिया द्वारा 5 से 6 हजार रुपैये की बसूली की जा रही है। इंदिरा आवास लाभुको ने पहले क़िस्त की राशी मिलने पर अपने आधे मकान तो बनवा लिया ,लेकिन दूसरी क़िस्त की राशी के लिए के लिए दफ्तरों और बैंको की चक्कर लगाते रहते है  .लेकिन 6 माह बित जाने के बाबजूद आज तक अगली क़िस्त की राशी नहीं मिली है .किसी तरह इंदिरा आवास लाभुको ठंडी तथा बरसात में गुजारा कर लेते है।परन्तु आज तक न ही सरकार द्वारा न भी जिले के अधिकारी द्वारा कोई पहल किया है।यदि कोई मीडिया के लोग पहुँच जाते है तो लोगो में उम्मीद जगती है की शायद कोई सरकारी आफिसर आया है और मेरा दुःख दूर करेगा .लेकिन मीडिया द्वारा भी बार-बार समाचार दिखने के बाबजूद में अधिकारियो के कानो में जूं नहीं रेगती है।ये सिर्फ शेखपुरा का नहीं पूरे सूबे का यही हाल है .सरकार द्वारा तो कई घोषनाये की जाती है ,लेकिन जमीन पर उतारने के लिए वर्षो बीत जाते है और फिर इंदिरा आवास लाभुको की स्थिति पहले जैसे ही रह जाती है . 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा