मच्छर मारने वाली फौगिंग मशीन

शेखपुरा जिले  में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजो की संख्या को देखते हुए शेखपुरा नगर परिषद् ने डेंगू की रोकथाम के लिए तैयारिया शुरू  कर दी है .इस सम्बन्ध में बताते चले है की पिछले एक पखवाड़े के अन्दर शेखपुरा जिले में डेंगू रोग से 2 की मौत हो चुकी है और एक को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है .इसी बात को देखते हुए शेखपुरा नगर परिषद् ने आनन-फानन में फौगिंग मशीन मंगवाकर मच्छर मारने वाली दवा का छिडकाव शुरू कर दिया है .अब तक यह मशीन शेखपुरा जिले में नहीं था .इस वजह से मच्छर मारने वाली दवा का छिडकाव नहीं हो पा रहा था .जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद् ने 4 लाख की लागत से यह मशीन ख़रीदा है और शहर के तमाम वार्डो में इसका छिडकाव शुरू कर दिया है .हालाँकि डेंगू मच्छर की रोकथाम के लिए अभी तक देहाती इलाके में न तो स्वास्थ्य बिभाग द्वारा कोई इंतजाम किया गया है न ही कोई पंचायत प्रतिनिधियों ने कोई कदम उठाया है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा