श्री कृष्ण बाबु की 125वी जयंती

रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया के पुत्र इंदु भूषण सिंह ने राज्य सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा है की नितीश सरकार किसानो के साथ छलावा कर रही है .सरकार किसानो के विकास के नाम पर प्रति वर्ष अरबो रुपैया खर्च कर रही है लेकिन उसका बाजिब फायदा उन किसानो तक नहीं पहुँच रहा है जो इसका हकदार है .किसान नेता इंदु भूषण ने शेखपुरा जिले के श्री कृष्ण रामरुची कॉलेज मैदान में श्री कृष्ण बाबु की 125वी जयंती के अबसर पर एक समारोह में बताया की स्व:ब्रह्मेश्वर मुखिया किसानो के हक़ की लड़ाई में शहीद हो गये और राज्य सरकार आज भी असली हत्यारे को पकड़ नहीं पायी है .उन्होंने कहा की श्री कृष्ण बाबु की किसान नीतियों पर चलकर शहीद मुखिया जी किसान आन्दोलन को जारी रखा जायेगा .जयंती समारोह के इस अवसर पर बिभिन्न जिलो के किसान नेताओ के अलाबा ब्रह्मर्षि नेता श्रृष कुमार शांडिल्य ने भी श्री बाबु को आधुनिक बिहार का निर्माता बताते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा