कैदी ने आग लगाकर किया खुदकुशी का प्रयास

शेखपुरा मंडलकारा में दहेज़ मामले में बंद एक कैदी ने अपने शरीर पर मिटटी तेल डालकर आग लगा ली है .बताया जा रहा है की शेखपुरा जिले शिझौरी गाँव निवासी जमुना महतो 7पिछले  महीने से दहेज़ उत्पीडन के एक मामले में मंडलकारा शेखपुरा में बंद था .उसने अपने बेगुनाही के तमाम साक्ष्य पुलिस तथा न्यायलय में समर्पित किया .वाबजूद जब उसे न्यायलय से जमानत नहीं मिली तो उसने जेल के अन्दर ही खुदकुशी करने की ठान ली और जेल के वार्ड में रखे लालटेन से मिटटी तेल निकालकर अपने शरीर पर छिड़कर आग लगा ली।घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन कैदी को अर्धजली अवस्था में शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है .जहा उसकी स्थिति नाजुक देख उसे PMCH रेफर कर दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू