कैदी ने आग लगाकर किया खुदकुशी का प्रयास
शेखपुरा मंडलकारा में दहेज़ मामले में बंद एक कैदी ने अपने शरीर पर मिटटी तेल डालकर आग लगा ली है .बताया जा रहा है की शेखपुरा जिले शिझौरी गाँव निवासी जमुना महतो 7पिछले महीने से दहेज़ उत्पीडन के एक मामले में मंडलकारा शेखपुरा में बंद था .उसने अपने बेगुनाही के तमाम साक्ष्य पुलिस तथा न्यायलय में समर्पित किया .वाबजूद जब उसे न्यायलय से जमानत नहीं मिली तो उसने जेल के अन्दर ही खुदकुशी करने की ठान ली और जेल के वार्ड में रखे लालटेन से मिटटी तेल निकालकर अपने शरीर पर छिड़कर आग लगा ली।घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन कैदी को अर्धजली अवस्था में शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है .जहा उसकी स्थिति नाजुक देख उसे PMCH रेफर कर दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें